सिवान बिहार: गुरुवार को सिवान जिले के गोरिया कोठी थाना अंतर्गत सरारी गांव के एक युवक की गोली मर कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक सरारी गांव निवासी बबन राम का पुत्र अभय उर्फ राजू है।
मृतक के भाई सूरज ने बताया कि अभय अपने गांव के क्रिकेट मैदान पर खड़ा था। तभी किसी का फोन आया जिसके बाद वह दूसरे गांव की तरफ जाने लगा। इसी क्रम में पहले से ही घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने पीर बाबा मजार के पास उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल सिवान में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की गोली लगने से मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित
युवक की गोली लगने के बाद मौत की खबर सुन ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है की थाना क्षेत्र में आए दिन लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही । जिसपर पुलिस लगाम लगाने में विफल है।पुलिस की विफलता के चलते अपराधी निरंकुश होते जा रहे है। नतीजतन अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है।
क्या कहा थानाध्यक्ष ने
गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाला जायेगा जिससे अपराधियों तक पहुंचने में आसानी होगी