सिवान के दरौंदा रेलवे स्टेशन के समीप महाराजगंज रेलवे ढाला के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत दारौंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान साधपुर निवासी 20 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। खबर के अनुसार युवक हर रोज सीवान ट्रेन से एक कोचिंग सेंटर जाता था। लेकिन घर लौटने के क्रम में युवक दरवाजे के पास खड़ा था और जब ट्रेन महाराजगंज रेलवे फाटक तक पहुंची वह दरवाजे से अनियंत्रित हो कर ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे वह दुर्घटना का शिकार हुआ।
कोचिंग सेंटर से लौट रहे युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत।
