सरकारी अनाज की कालाबजारी करने के मामले में पिता-पुत्र पर केस दर्ज।


A case was registered against father and son in the case of blackback of government grains.

शनिवार को सीवन के कंधवारा में बिहार राज्य खाद्य निगम का सरकारी अनाज बड़े पैमाने पर जब्त किया गया था और इसके बाद सीवान सदर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा के आवेदन पर लखरांव गांव के निवासी पिता जयराम यादव सहित पुत्र मनोज यादव  के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया गया। बता दे की, दोनों पिता पुत्र दारोगा राय कॉलेज के समीप अपने निजी गोदाम में सरकारी अनुदानित अनाज का कालाबजारी करते थे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen