उत्तरप्रदेश से सीवान के रास्ते छपरा लाए जा रहे 98 कार्टन विदेशी शराब जब्त।


98 carton foreign liquor seized from two pickup vans going from Siwan via Chhapra, three businessmen arrested

 उत्तरप्रदेश से सिवान के रास्ते छपरा लाई जा रही दो पिकअप वैन से 98 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई है। इन वैनों में लदी, ये शराब उत्तर प्रदेश से लाई गई थी। शराब के साथ साथ  तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। ये तीनों शराब तस्कर शीतलपुर के रहने वाले बताए जा रहे है । इससे पहले भी इस तरह मामले में आबकारी विभाग और पुलिस शराब की बड़ी खेप बरामत कर चुकी है।बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। इस मामले में पुलिस गहन जांच कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen