सिवान जालसाजों ने ATM का हेर फेर कर के अकाउंट से 40 हजार रुपये उड़ाए ।


40 thousand rupees stolen in fraud case: ATM changed in Siwan district of Bihar

बिहार के सीवान जिले में एक धोखाधड़ी मामले में एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये चोरी कर लिए गए । जानकारी के अनुसार कमलेश यादव नामक व्यक्ति अपने बैंक खाते से पैसा निकालने के लिए राजेंद्र पथ के एचडीएफसी एटीएम में गए  थे, जहां उन्होंने ATM से 5000 रुपये निकाले लेकिन पैसे नहीं निकले, तभी एक जालसाज उनका बैलेंस देखने के बहाने उनके एटीएम कार्ड को बदल दिया और जालसाज ने उन्हें बताया कि एटीएम खराब हो गया है। इसके बाद वे चले गए। कुछ समय बाद, 40 हजार  उनके अकाउंट से डेबिट होने का मोबाइल पर संदेश मिला जिससे उन्हें यह ज्ञात हुआ कि उनका पैसा किसी ने अकाउंट से निकल लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen