प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर सीवान रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 13 ट्रेनें को रद्द किया गया।


13 trains passing through Siwan railway station for pre-non-interlocking work were canceled.

सीवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 13 ट्रेनें को गोरखपुर-कुसुम्ही मुख्य रेलखंड पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रद्द कर दिया गया हैं। पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है। रद्द की गई ट्रेनों की अगर बात करें तो 4 सितंबर तक छपरा-मथुरा एक्सप्रेस अप 22531 और डाउन 22532 को, 5 सितंबर तक छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस अप 15105 और डाउन 15106 को, 4 सितंबर तक बरौनी-जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस अप 12491 और डाउन 12492 को, 6 सितंबर तक गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस अप 15651 और डाउन 15652 ट्रेन के सहित कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen