10810 परीक्षार्थी महाराजगंज प्रखंड के 8 परीक्षा केंद्रों पर देंगे मैट्रिक परीक्षा।


10810 candidates will take matriculation examination at 8 examination centers of Maharajganj block.

एसडीएम रोचना माद्री से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार से विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा शुरू की गई है और इसके लिए सीवन के महाराजगंज प्रखंड अनुमण्डल मुख्यालय में 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। तो वही, इस परीक्षा में कुल 10810 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे और यह परीक्षा दोनों पाली में होगी। साथ ही, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen