गोपालगंज में करेंट की चपेट में आये युवक की मौत।


Youth dies in Gopalganj: Accident while fixing fan wires, wave of mourning among family members.

गोपालगंज के जगदीशपुर गांव में करंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय चंदन कुमार नाम के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक छठीयाव गांव निवासी राम दर्शन भगत के पुत्र थे। खबर के अनुसार सोमवार को मृतक अपनी मां के साथ फुलवरिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में अपने मामा के घर आया था। जहा वह पंखे के तार को बोर्ड में लगा रहा था। जिस दौरान करंट का तेज झटका लगने से युवक मौके पर ही अचेत हो गया। परिजन युवक को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen