गोपालगंज के माझागढ़ थाना क्षेत्र के बहोरा हाता गांव के पास मजदूरी करने जा रहे एक मजदूर की मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। मजदूर मौके पर ही गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी।
गोपालगंज में मजदूर की सड़क हादसे में मौत
