गोपालगंज के बरनैया गोखूल गांव के चवर स्थित कुएं से एक महिला का शव मिला है। महिला 13 मार्च को अपने पति की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हो गई थी। उसी दिन वह पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने निकली थी। महिला की पहचान सुग्रीमिया देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोपालगंज के बरनैया गोखूल गांव में कुएं से महिला का शव मिला
Add DM to Home Screen