घोंघारी नदी पर बनी पुल का स्लैब टूट जाने से ग्रामीण परेशान।


Villagers upset due to the break of the slab of the bridge over the snail river.

गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित घोंघारी नदी पर आवागमन को बनी पुल के एक साइड का स्लैब टूट चुका है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दे की, इस पुल को 1985 में निर्माण किया गया था, लेकिन सरकार द्वारा इसका रख रखाव ठीक तरह से नहीं होने के कारण पुल का स्लैब टूट चुका है। तो वही, इसी पुल से काफी लोग शेर, बखरौर, जलालपुर, बरौली आते जाते है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen