घनी बस्ती में पुरानी बिजली लाइन को चालू करने को लेकर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति।


Villagers objected to the commissioning of the old power line in the dense settlement.

एक दशक से बंद पड़ी 33 केवी लाइन को फिर शुरू करने के लिए जुटे कंपनी के कर्मियों के खिलाफ गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है और गुरुवार को गांव के आक्रोशित ग्रामीणों सहित जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय पावर हाउस पर तैनात कंपनी के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों के अनुसार, कुचायकोट यादव टोला स्थानीय बाजार में स्थित साईं मंदिर से कुचायकोट नया टोला एनएच 27 पावर हाउस तक दस वर्ष पहले बिजली की आपूर्ति थी, लेकिन घनी बस्ती के बीच करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई थी। अब फिर से उसी लाइन में बिजली की आपूर्ति शुरू करने पर कोई अनहोनी भी हो सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen