स्कॉपियो और नीलगाय की टक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त साथ में स्कॉपियो से विदेशी शराब बरामद


Vehicle damaged in scopio and Nilgai collision, foreign liquor recovered

बिहार के गोपालगंज जिले में बाला साह गांव के नजदीक एनएच 27 पर एक स्कॉपियो नीलगाय से टकरा गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जब पुलिस वाहा पहुंची उस समय वाहन पर सवार लोग फरार हो गए। वाहन की तलाशी में 516.78 लीटर विदेशी शराब मिली। थानाध्यक्ष ने इस मामले में तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की बात की ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen