गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा नोडल रेड के दौरान वाहन चेकिंग में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान जब दो मोटरसाइकिल चालकों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से स्मैक व ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरैया गांव निवासी दिलीप कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग की टीम ने पूछताछ के बाद उन्हें कुचायकोट थाना को सौंप दिया है।
क्या कहना है उत्पाद अधीक्षक का
इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम नोडल रेड के तहत शराब तस्करों की टोह में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल चालकों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से करीब 450 ग्राम स्मैक व 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए दोनों तस्करों को कुचायकोट थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।