मंगलवार को गोपालगंज के भोरे व कटेया थाने की पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान तीन ट्रकों में रखी गई 50 लाख रुपए की 1641.06 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, उत्पाद अधिनियम के तहत शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तो वही, गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में स्थित दीदारगंज गांव के निवासी पंकज कुमार व मोला साव के रूप में हुई है।
तीन ट्रकों पर लदी लाखों रुपए के शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
