दो कुख्यात शराब तस्कर गोपालगंज में गिरफ्तार, यूपी से गंडक नदी के रास्ते करते थे तस्करी।


Two notorious liquor smugglers arrested in Gopalganj, smuggled from UP to Gandak river.

गोपालगंज में दो कुख्यात शराब तस्करों को जादोपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के निवासी अजय यादव और यादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी रिशु राय के रूप में हुई हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर यूपी के अहिरौली दान से शराब की बड़ी खेप की तस्करी करने का योजना बना रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अहिरौली दान से आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों तस्कर यूपी के अहिरौली दान से शराब की बड़ी खेप नाव के जरिए गोपालगंज में तस्करी करते थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen