गोपालगंज के बरौली प्रखंड में स्थित नवादा पंचायत के माड़नपुर गांव के थाना नंबर में गड़बड़ी होने के कारण वर्षों से दाखिल खारिज के दो सौ आवेदन लंबित हैं और इस वजह से जमीन रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन दाखिल खारिज की सुविधा शुरू होने के बाद से माड़नपुर गांव का थाना नंबर वेबसाइट पर 224 के जगह 254 अंकित हो गया था और इसी वजह से दाखिल खारिज कराने पर माड़नपुर गांव की जगह मलिकाना गांव में प्रदर्शित हो रहा है।
थाना नंबर में गड़बड़ी के कारण वर्षों से दाखिल खारिज के दो सौ आवेदन लंबित।
