गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में पिछले आठ अगस्त को एक किराना व्यवसाई से कुछ अज्ञात बदमाशो ने फोन पर दस लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। जिस मामले में पुलिस ने मील रोड निवासी अभिषेक सोनी और ड़ी मस्जिद पूरब मुहल्ला वार्ड न0-17 निवासी अनिल सोनी नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है। इस मामले में थावे थाना क्षेत्र के लाछवार गांव निवासी मार्कण्डेय नाम का आरोपी भी शामिल है। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।
गोपालगंज में रंगदारी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, देसी-कट्टा कारतूस बरामद।
