गोपालगंज,भोरे थाना क्षेत्र के लखराव के पास मीरगंज -भोरे मार्ग पे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी , कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई लेकिन कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए । पुलिस ने घटना स्थल पे पहुंच के ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और धायलो को इलाज के लिए भेज दिया। कार चालक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के ठकुराई गांव के धनंजय गुप्ता के रूप में हुई है।पुलिस ने धनंजय गुप्ता के बयान पे ट्रक चालक के खिलाफ़ FIR दर्ज कर के घटना की पूरी जांच कर रही है।
भोरे-मीरगंज राजमार्ग पे ट्रक - कार की जबर्दस्त टक्कर?
Add DM to Home Screen