गोपालगंज,डिज्नीलैंड मेले के झूले में करेंट लगने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल , गोरखपुर रेफर


Three youths seriously injured due to current in swing at Gopalganj, Disneyland Fair, Gorakhpur referred

गोपालगंज में डिज्नीलैंड मेला वीएम फील्ड में लगा हुआ था, इस मेले में ईद के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

मेले में बहुत से झूले लगे हुए थे इसी क्रम में एक झूले पे झूला झूलने के समय 3 युवकों को बिजली का करंट लग गया क्यों कि झूले में पता नही कैसे करंट दौड़ गई। इस क्रम में एक आदमी झूले से नीचे आ गिरा। आनन फानन में तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया,युवकों की तबियत गंभीर देखकर देखकर डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।इस घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen