जादोपुर पुलिस द्वारा शराब से भरी कार से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया


Three smugglers arrested by a car filled with alcohol by Jadopur police

गोपालगंज के जादोपुर पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान कार से शराब मिलने के बाद, तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने इन तस्करों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा। जांच के दौरान गाड़ी की ट्रंक में और सीट पर रखी गई 1215 पीस बंटी बबली देसी शराब की टेट्रा पैक बरामद किया गया। तस्करों की पहचान विशंभरपुर के चंदन कुमार, आयुष कुमार और बिट्टू साह के रूप में की गई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen