बीते 48 घंटे के भीतर बिहार के दो जिलों के एटीएम से चोरों ने साढ़े 29 लाख रूपए की चोरी की है। खबर के अनुसार, आरा जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव के मोड़ पर स्थित एसबीआई एटीएम की मशीन को तोड़कर चोरों ने साढ़े छह लाख रुपए गायब कर दिए। तो वही, गोपालगंज के मीरगंज में स्थित एसबीआई शाखा के बाहर लगी एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को गैस कटर से काट कर चोरों ने 23 लाख 51 हजार 6 सौ रुपए की चोरी की है। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की है।
36 घंटे के भीतर दो एटीएम से 29 लाख रूपए की चोरी।
