फेसबुक पर हथियार लहराना युवक को भारी पड़ा।


The young man was overshadowed by waving arms on Facebook, sent to jail in Gopalganj

बिहार के गोपालगंज जिले में फेसबुक पर हथियार लहराने से एक युवक को भारी पड़ गया है, जिसके कारण उसे जेल में भेज दिया गया है। गोपालगंज के बरैठा गांव में आयोजित एक प्रदर्शन के वीडियो के आधार पर, विजयीपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम अनीश शाही  बताया जा रहा है । पुलिस ने उसके घर से बंदूक, एयरगन, कारतूस और अनुज्ञाप्ति की किताब जब्त की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को कोर्ट ने जमानत दे दी गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen