गंडक नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण दियारा के निवासी बाढ़ की आशंका में हैं


The water level in the Gandak river is rising rapidly, due to which the residents of Diara are in the possibility of flood.

बिहार के गोपालगंज जिले में गंडक नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण दियारा के निवासी बाढ़ की आशंका में हैं। गंडक नदी का जलस्तर रविवार को 55 सेंटीमीटर बढ़कर दर्ज किया गया है, और अब नदी की धारा खतरे के पास पहुंच रही है। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण निचले इलाकों में बसे गांवों की आबादी बाढ़ की आशंका से परेशान है। नेपाल के भैरवां सहित अन्य इलाकों में तेज बारिश के कारण गंडक नदी से 1.26 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नदी के निचले इलाकों में बढ़ा जलस्तर बाढ़ की संभावना बढ़ा रहा है, इसलिए बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी और होमगार्ड कैंप लगा रहे हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen