शुक्रवार को गोपालगंज के विधिज्ञ संघ वकालत खाना भवन में संघ के अध्यक्ष स्व. प्रेमनाथ मिश्रा की शोक सभा आयोजित की गई, जहा संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी ने जिला विधिज्ञ संघ भवन वकालत खाना परिसर में स्व. प्रेमनाथ मिश्रा की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। तो वही इस शोक सभा में वकीलों ने उनके योगदान, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि बुधवार की रात बनारस अस्पताल में इलाज के दौरान संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा का निधन हो गया था।
वकालतखाना परिसर में संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
