गोपालगंज के फुलवरिया में स्थित स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसकी उच्चाई 30 फुट होगी। रविवार को गोपालगंज के स्थानीय कौशल विकास केन्द्र परिसर में मुखिया अल्ताफ हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जहा 17 सदस्यीय प्रतिमा निर्माण समिति का गठन किया गया था। इस कमिटी के तहत संयोजक के रूप में मोहम्मद सरफराज, अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, उपाध्यक्ष पद पर अमरजीत राम, उप सचिव के रूप में कौशल विकास केन्द्र के समन्वयक राजेश साह और सचिव पद पर उपेन्द्र प्रसाद यादव को शामिल किया गया।
स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित की जाएगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा।
