गुरुवार को गोपालगंज के उचका गांव में एक किशोरी के अपहरण का आरोप लगाकर उसके परिवारवालों ने उसके प्रेमी के पिता और मां की जमकर पिटाई की। जिस दौरान प्रेमी के पिता की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार किशोरी गांव के एक युवक के साथ दो महीने पहले घर से भागी थी। लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे दोनों को घर वापस लाया गया। तीन दिन पहले फिर से किशोरी घर से गायब हो गई। जिसके बाद किशोरी के पिता संजय साह अपने परिजनों के साथ लड़के के पिता हरिकिशन साह के घर पहुंच कर किशोरी को लेकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। जिस दौरान हरिकिशन साह की मौके पर ही मौत हो गई और उनको पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेटे का इश्क बना बाप के मौत की वजह, प्रेमिका के परिजन बने कातिल।
