गोपालगंज के लखपतिया मोहल्ला का 28 वर्षीय गुड्डू कुमार नाम के एक युवक ने सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। खबर के अनुसार मोबाइल खराब होने के कारण युवक नया मोबाइल खरीदने के लिए अपनी मां से पैसे की मांग कर रहा था। पैसे ना मिलने पर उसने अपनी मां को खुदकुशी करने की धमकी भी दी। इसी दौरान युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने के कोशिश की। उसकी स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। लेकिन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है।
गोपालजंग:मोबाइल के पैसे ना देने पर बेटे ने मां को दी खुदकुशी की धमकी, खा लिया सल्फास।
