बुधवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित महम्मदपुर थाने में इलाके के सभी डीजे संचालकों के साथ थानाध्यक्ष अमित कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी और इस बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने बताया की अगर सरस्वती पूजा के दौरान या फिर विसर्जन में किसी भी संचालकों को डीजे साउंड बजाते पाया गया, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जएगी। जिसके बाद, इससे संबंधित बॉंड मौके पर मौजूद 20 डीजे संचालकों से भरवाया गया।
थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक।
