गोपालगंज के नगर थाने की पुलिस व क्यूआरटीसी नारायणी टीम ने गोपालगंज के साधु चौक मोहल्ले में स्थित आईसक्रिम फैक्ट्री के समीप छापेमारी कर देह-व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है और इस दौरान चार युवकों सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। तो वही, आरोपियों की पहचान देह व्यापार का धंधा चलाने वाली संचालिका उमरा खातून, सीवान के निवासी भटू कुरैशी, मो. नवाज व असगर अली के रूप में हुई है। पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साधु चौक मोहल्ले में स्थित आईसक्रिम फैक्ट्री के समीप एक मकान के अंदर अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है।
पुलिस ने देह-व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया।
