गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में स्थित दुबवलिया गांव की निवासी सीमा देवी ने अपने पति की मौत के 6 महीने बाद अपने चचेरे ससुर तुफानी साह से शादी कर ली। खबर के अनुसार, जब परिवार के लोगों को उनके रिश्ते की जानकारी हुई तो यह मामला थाने पहुंचा गया। सभी परिजन इस रिश्ते के विरोध थे, लेकिन सीमा के दबाव पर पुलिस वालों ने मंदिर में उनकी शादी करवा दी।
चार बच्चों की मां ने अपने ससुर से की शादी, थाने में पहुचा परिवार।
Add DM to Home Screen