गोपालगंज पुलिस और मुंबई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 10 साल से फरार चल रहे बिहार के वांटेड अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,उस पे फुलवरिया थाना के मदरसावानी गांव के हरिनंदन यादव की हत्या का अरोप था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गोपालगंज भोरे थाना क्षेत्र के रावारक्सा गांव निवासी विनय यादव के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, विनय यादव हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों संगीन वारदातों में शामिल था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पिछले कई महीनों से गोपालगंज पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि अपराधी मुंबई में छिपा हुआ है. इसके बाद गोपालगंज जिला के भोरे प्रभारी अनिल कुमार व डीआइयू के दारोगा की एक टीम मुंबई पहुंची और मुंबई पुलिस की मदद से अपराधी के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. अपराधी की गिरफ्तारी भोरे पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
गोपालगंज का मोस्ट वांटेड अपराधी मुंबई में गिरफ्तार, 10 साल से था फरार.
