पति का प्यार पाने के लिए विवाहिता ने महिला हेल्प लाइन में लगाई गुहार।


The married woman pleaded in the womens help line to get the love of her husband.

यूपी के कुशीनगर जिले में स्थित सिसवां अवल गांव की निवासी एक महिला ने पति का प्यार पाने के लिए महिला हेल्प लाइन में आवेदन देकर गुहार लगाई। खबर के अनुसार, 10 जून 2021 को गोपालपुर थाने के डुमरिया गांव के निवासी दिलीप गुप्ता के साथ पीड़ित महिला की शादी हुई थी, लेकिन जुलाई 2022 में दहेज को लेकर ससुर कन्हैया गुप्ता, सास संयोगा देवी, भैंसुर पप्पू गुप्ता, देवर मुकेश कुमार ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला हेल्प लाइन की परियोजन प्रबंधक नाजिया मुमताज ने दोनों पक्षों के लोगों को बुला कर उन्हे समझाने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों पक्ष से बॉन्ड भरवा कर पीड़ित महिला को उसके ससुराल भेजा जाएगा, लेकिन अगर ससुराल वाले इस बात को लेकर राजी नहीं हुए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen