गुरुवार को गोपालगंज के थावे रोड में सीएट कंपनी के जांच अधिकारी व नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक दुकानदार को 24 पीस नकली टायर के साथ गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार दुकानदार की पहचान मीरअलीपुर गांव का निवासी शाह आलम के रूप में हुई है। तो वही, नगर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के जामतला गांव के निवासी व आईपी इंवेस्टिगेशन सर्विस प्राइवेट लि. के जांच अधिकारी मधुसुदन दोलई ने नकली सामान की खरीद-बिक्री के बारे में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद धोखाधड़ी व कॉपीराइट के मामले में गिरफ्तार दुकानदार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नकली टायर के साथ पुलिस ने दुकानदार को किया गिरफ्तार।
