गोपालगंज जिले की मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की घटना है जहा एक की लाश घर में ही लटका मिला।महिला का नाम रूपा बताया जा रहा है महिला का भाई इसे हत्या बताया है। इस घटाना ने महिला के पति को ही हत्यारा बताया जा रहा है क्योंकि घटना के बाद पति समेत सब आरोपी फरार हैं। महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके जीजी का अवैध सम्बंध उन्ही के भाभी के साथ था जिसका उसकी बहन ने विरोध किया इसी से उसकी हत्या कर दी गई।रूप का भाई यह भी बताया कि उसका जीजी उसकी बहन को हमेशा मरता - पिटता रहता था जिसको लेकर पंचायत भी हुआ था। फिलहाल पुलिस हत्याओं की तलाश में जुटी है और आगे की जांच भी कर रही है।
पति का भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा।
