मत्स्यजीवी समिति का झोल आया सामने, सदस्यों का फूटा गुस्सा।


The fisheries committees bag came out, the members anger erupted.

कुचायकोट मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष सचिव के अविश्वास प्रस्ताव पर विभाग का झोल सामने आ गया है। यह मामला अब डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के पास पहुंचा है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। डीसीओ के मंशा पर आक्रोशित सदस्यों ने सवाल उठाते हुए कहा कि कुचायकोट प्रखंड मतस्यजीवी समिति के निर्वाचित 13 सदस्यों में से सात सदस्यों ने शपथ-पत्र के साथ 13 जनवरी को इस्तीफा दिया था। इस मामले में कुचायकोट प्रखंड के दोनों वीसीओ से डीसीओ रामनरेश पांडेय ने जांच कराई। सातों सदस्य ने अपने इस्तीफे की पुष्टि भी की। अपना जांच प्रतिवेदन कुचायकोट वीसीओ ने डीसीओ को सौंप कर फाइल को दबा दिया है। जिसके बाद सदस्य इंसाफ के लिए लड़ रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen