सोमवार की रात गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित जिगना जगरनाथ गांव में जमीन विवाद के चलते चाकू से गोदकर एक अधेड़ किसान की हत्या कर दी गई और मृतक की पहचान 55 वर्षीय राधेश्याम सिंह के रूप में हुई है। खबर के अनुसार, सोमवार की रात साढ़े आठ बजे बजरंग बाजार से घर आने के बाद मृतक अपने कमरे में चले गए थे, जहा पूर्व से घात लगाए दो आरोपी युवकों ने उनके कमरे में घुस कर चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। तो वही, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट हुई है।
जमीन विवाद के चलते चाकू गोदकर किसान की हत्या।
