उत्पाद विभाग ने 35 लीटर शराब के साथ 47 तस्करों को गिरफ्तार किया।


The excise department arrested 47 smugglers with 35 liters of liquor.

शनिवार को उत्पाद विभाग के नोडल रेड में 47 शराब तस्करों सहित पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 35 लीटर से अधिक देसी व विदेशी शराब भी बरामद की गई है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बिहार बॉर्डर इलाके, गंडक दियारे के साथ  संभावित शराब के ठिकानों पर छापेमारी करते दौरान ड्रोन कैमरा, एलेनाइजर मशीन व स्वान दस्ता की भी मदद ली गई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen