थावे धर्मांतरण का मामला झूठा निकला:पुलिस अधीक्षक बोले- ईस्टर त्योहार में शामिल होने पहुंचे थे लोग


The case of Thawe conversion turned out to be false: Superintendent of Police said- People had come to attend the Easter festival

थावे, चितु टोला गांव में किराए के रूप में रहने वाले धर्म दास पिता लालमोहन राम द्वारा धर्म परिवर्तन का मामला 9 अप्रैल को सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की,ये लोग सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के निवासी है। जांच में मामला झूठा निकला। रविवार को ईस्टर के मौके पर लोग एकत्रित हुए थे। अफवाह फैली कि धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। पुलिस ने जांच में मामले को गलत पाया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen