गोपालगंज. हरखुआ रेलवे स्टेशन के समीप देह-व्यापार का गोरख धंधा बहुत दिनो से चल रहा था. बिहार के दूसरे जिले से महिला आकर गोरख धंधा चला रही थी.गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस काम का पर्दाफाश करने के लिए नारायणी दल का गठन किया। पुलिस की नारायणी दल ने देह व्यापार से जुड़े तामाम अड्डे पे छापेमारी की इस दौरान एक नाबालिग युवती सहित 4 लोगों हिरासत में लिया गया जिसमे तीन महिलाएं और एक पुरुष भी शामिल हैं।पुलिस की टीम ने मौके से तीन मोबाइल और कुछ आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है।
ये देह व्यापार का धंधा बहुत दिनो से चल रहा था इस की मास्टरमाइंड हरखुआ की एक महिला को बताया जा रहा है।