बुधवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर एनएच 27 हाईवे के समीप एक अज्ञात युवती का शव लावारिस हालत में बरामद किया गया। तो वही, इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकती है, लेकिन युवती की उम्र 24 साल के करीब है। साथ ही, मृतका के के शरीर पर कई जख्म के निशान थे, नाक से खून निकल रहा था और शरीर नीला पड़ा हुआ था।
गोपालपुर एनएच 27 के समीप अज्ञात युवती का शव बरामद।
