बुधवार की दोपहर को गोपालगंज के विजयीपुर स्थानीय थाने की पुलिस ने तरकुलही गांव के समीप स्थित एक नींबू के बड़े पेड़ से लटक रहे एक युवक के शव को बरामद किया है और मृतक की पहचान सुदामाचक गांव के निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र राम के रूप में हुई है। तो वही, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक सुबह के करीब 11 बजे तक विक्रमपुर सुदामाचक नहर के किनारे मौजूद एक बरगद के पेड़ के नीचे बैठा हुआ था।
संदिग्धावस्था में पेड़ से लटका मिला युवक का शव।
