शनिवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित महम्मदपुर थाने की चौक के पास कुछ बाइक सवार अपराधियों ने एक सेवानिवृत कर्मचारी से 73 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित सेवानिवृत कर्मचारी की पहचान अमरपुरा गांव के निवासी रमेश चन्द्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया की बेटी की शादी के खर्चे के लिए वह स्टेट बैंक से 50 हजार और सेन्ट्रल बैंक से 23 हजार रुपए निकाल कर हम्मदपुर चौक के तरफ आ रहे थे, जिस दौरान बाइक सवार कुछ अपराधी उनका बैग छीनकर फरार हो गए।
सेवानिवृत कर्मचारी से आरोपियों ने 73 हजार रुपए लूटे।
