शुक्रवार की रात तृणमूल कांग्रेस नेता धनंजय चौबे की हत्या करने वाले आरोपी को गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही गांव से पुरुलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रत्नेश पांडेय के रूप में हुई हैं। बता दें कि 22 जून 2023 को धनंजय चौबे की कुछ अज्ञात लोगों ने 9 बार गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान 2 गोली उनके सुरक्षा गार्ड शेखर दास को भी मारी गई थी। जिसके बाद बंगाल पुलिस के द्वारा अद्रा थाना से धारा 302/307 /120 (बी) / 34 भा० द०वि० एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया गया था।
तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या करने वाला आरोपी गोपालगंज से गिरफ्तार।
