गोपालगंज, बिहार : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी शुक्रवार की शाम अपनी सहेलियों के साथ गांव से बाहर आयोजित यज्ञ में शामिल होने गई थी और यज्ञ से लौटने के दौरान उसे अगवा कर तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। किशोरी की सहेली ने उसके घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी और स्वजन ने पुलिस को फोन पर घटना रिपोर्ट की। इस अमानवीय कृत्य के कारण किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और वह 6 घँटे बाद होश मे आयी।
बैकुंठपुर में किशोरी को अगवा कर तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
