शुक्रवार को गोपालगंज के थावे प्रखंड प्रमुख रमावती देवी सहित उप प्रमुख आबिदा ख़ातून के खिलाफ अविशवास प्रस्ताव पर बहस और मत विभाजन के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई, जहा पंचायत समिति सदस्य किरण देवी ने इस बैठक की अध्यक्षता की और 15 सदस्यों में से महज पांच पंचायत समिति सदस्यों ने इसमे भाग लिया। जिस वजह से प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया यह अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।
अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए हुई विशेष बैठक।
