रविवार को गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराध नियंत्रण सहित शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए श्रीपुर ओपी प्रभारी धीरज कुमार गुप्ता को निलंबित किया और विजयीपुर थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर नागेन्द्र सहनी सहित हथुआ थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार सिंह पर शोकॉज किया है, तीन थानाध्यक्षों के खिलाफ लगातार आदेश की अवहेलना करने की शिकायतें मिल रही थीं। साथ ही वह लोग इलाके में हो रहे अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे थे।
बेहतर कार्य नहीं करने पर श्रीपुर ओपी प्रभारी सस्पेंड।
