गोपालगंज में नाव से हो रही शराब की तस्करी। भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार।


Smuggling of liquor from boat in Gopalganj. Huge amount of alcohol recovered, smugglers absconding.

गोपालगंज: गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव के समीप गंडक नदी में छापेमारी कर पुलिस ने दो नाव सहित भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वही पुलिस के आने की खबर मिलते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।

जादोपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिशनपुरा के पास गंडक नदी में छापेमारी की गई। सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से गंडक के रास्ते दो नावों से भरी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी हो रही है।

जादोपुर पुलिस ने विशंभरपुर की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की जिसमे दो नावों सहित 615 ली विदेशी शराब बरामद की गई। जबकि शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen