शरीर में सेलोटेप चिपका कर शराब की तस्करी, यूपी-बिहार बार्डर पर दो तस्कर गिरफ्तार।


Smuggling of alcohol by pasting cellotpes in the body, two smugglers arrested on UP-Bihar border.

गोपालगंज के बथनाकुटी गांव के पास दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तस्करों की पहचान श्रीकांत गांव निवासी 37 वर्षीय टुनटुन साह और 40 वर्षीय प्रदीप राय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनो तस्कर अपने शरीर में टेप चिपका कर देशी शराब की तस्करी कर रहे थे। यूपी बिहार बॉर्डर पर वाहन जांच चल रही थी। उसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों तस्करों की तलाशी ली थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 56 पीस बंटी बबली शराब बरामद की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen