कई कार्टून विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।


Smugglers arrested with several cartoons foreign liquor.

कुचाईकोट ब्लाक के गोपालपुर थाने के द्वारा सवनहीं गंडक पथ पर किये गये औचक जांच के दौरान एक बोलेरो से 76 कार्टून के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए है। थाने को मिली अज्ञात सूचना के दौरान यह करवाई की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के निवासी मुन्ना यादव और थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव के निवासी हसमुद्दीन मियां के रूप में हुई है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen